बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करना पड़ा भारी, मां की कुल्हाड़ी से हत्या

Oponerse al abuso sexual de su hija resultó costoso: la madre fue brutalmente asesinada con un hacha.

रायगढ़। जिले में इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने वाली एक महिला की गांव के ही युवक ने बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने महिला के गले और चेहरे पर कुल्हाड़ी से कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हृदयविदारक घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र के नवागांव धौंराडांड में हुई।

जानकारी के मुताबिक, मृतका रेखा राउत (47) की बेटी की शादी तमनार ब्लॉक के कुरूशलेंगा गांव में हुई है। करीब 20 दिन पहले वह अपने पति संग मायके आई थी। इसी दौरान गांव में आयोजित रथ उत्सव में बेटी के साथ गांव के ही लुकेश्वर यादव (21) ने छेड़छाड़ की थी। घटना की खबर लगते ही रेखा राउत ने आरोपी को सख्त लहजे में फटकार लगाई और उसके परिवार से शिकायत भी की। मामले में दोनों पक्षों के बीच सुलह हुई और लुकेश्वर के पिता ने माफी भी मांगी। लेकिन युवक ने इसे रंजिश मानकर दिल से लगा लिया और खुन्नस बदला लेने की ठान ली।

शुक्रवार शाम (25 जुलाई) को रेखा राउत जब उपरपारा से अपने घर लौट रही थीं, तभी घात लगाए बैठे लुकेश्वर ने रास्ते में उन्हें रोक लिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने अचानक कुल्हाड़ी निकाली और रेखा राउत के गले व चेहरे पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।
महिला की मौके पर ही मौत हो गई और पूरा इलाका चीख-पुकार से गूंज उठा। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी लुकेश्वर वहां से फरार हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही लैलूंगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतका के पति कृष्णा राउत की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर लिया गया है। डीएसपी सुशांत बनर्जी ने बताया कि –

“आरोपी लुकेश्वर यादव के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”