संचालक की पत्नी की दिनदहाड़े हत्या कर लाखों रुपये की लूट, 6 आरोपित गिरफ्तार

Operator's wife murdered in broad daylight and looted lakhs of rupees, 6 accused arrested

शिवपुरी। बैराड़ थाना अंतर्गत कस्बे मे रहने वाले कियोस्क संचालक की पत्नी की दिनदहाड़े हत्या कर लाखों रुपये की लूट के सनसनीखेज मामले में अंतत: पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने करीब आधा दर्जन आरोपितों को पकड़ लिया है और आज पुलिस पूरे मामले का राजफाश कर सकती है। वारदात के दाे आरोपित अभी पुलिस की पकड़ से दूर बताए जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि 10 अक्टूबर को बैराड़ कस्बे में चायना शर्मा नाम की महिला जब घर पर अकेली थी, तभी अज्ञात बदमाश उसके घर में निमंत्रण देने के बहाने पहुंचे और चायना की गला दबाकर हत्या कर दी। बदमाश वहां से लाखों रुपये के जेवर व नकदी लूट कर ले गए। पुलिस इस मामले में लगातार प्रयास करती रही लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। अंतत: मृतिका के स्वजन को आंदोलन तक करना पड़ा जिस पर पुलिस ने 15 दिन का समय मांगते हुए दोबारा से पूरे मामले की पड़ताल शुरू की।

गुरिच्छा गांव के हैं ज्यादातर आरोपित

एसडीओपी सुजीत भदौरिया ने अपनी टीम लगाकर पूरे मामले की परतें खोलीं। सूत्रों के मुताबिक घटना लूट के इरादे से कम उम्र के लड़कों ने ही की थी। इसका मास्टरमाइंड एक स्कूली छात्र बताया जा रहा है जिसने वारदात की पूरी पटकथा लिखी। ज्यादातर आरोपित गुरिच्छा गांव के बताए जा रहे हैं। वहीं एक आरोपित कियोस्क संचालक का पड़ोसी बताया गया है जिसे उनके घर की पूरी जानकारी थी। पुलिस ने कुछ सामान भी जब्त किया है। हालांकि अभी एसडीओपी से लेकर थाना प्रभारी तक इस घटनाक्रम को लेकर कुछ भी स्वीकार करने से इनकार कर रहे हैं।