पत्नी के नाम खोले ये खाता, हर महीने होगी 40 हजार रुपये तक की इनकम

Open this account in the name of your wife, you will earn up to 40 thousand rupees every month

कोई भी शख्स अपनी इनकम से सेविंग करता है। ये जरुरी है कि वह थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा करता है। इसके बाद अच्छी जगह में निवेश करता है। जिससे कि आने वाले कल में पैसा मिल जाता है, जो कि काफी काम आता है।

अगर आप भी छोटी रकम सेविंग करना चाहते हैं जिससे कि आने वाले कल में आपकी पत्नी व परिवार अच्छी खासी लाइफ जिए। इसके लिए एनपीएस में निवश करें। आप इसके लिए अपनी पत्नी के नाम से खाता ओपन कर हर महीने 5 हजार रुपये जमा करने हैं।

अगर आप पत्नी की आयु 30 साल है तो 60 साल के बाद रिटर्न के रूप में एकसाथ 45 लाख तथा मंथली 40 हजार रुपये से ज्यादा यानि कि 44 हजार 793 रुपये की पेँशन मिलती रहेगी।

एनपीएस में आप भी अपनी पत्नी के नाम पर खाता ओपन कर आज से ही रुपये जमा करना शुरु कर दें। इसके बाद 1000 रुपये से भी खाता ओपन कर सकते हैं। आप चाहें तो मंथली 1 हजार रुपये इसमें जमा करें, लेकिन इसमें रिटर्न कम ही मिलेगा। अगर आप हर महीने 5 हजार रुपये जमा करते हैं तो हर महीने बड़ी इनकम होगी। इस स्कीम में सालाना 10 फीसदी का रिटर्न प्राप्त होता है।

ऐसे होगी मंथली 44793 रुपये की इनकम

अगर आप पत्नी के नाम से नया खाता ओपन है और अगर उनकी आयु 30 साल है तो आप हर महीने उनके खाते में 5 हजार रुपये जमा करते जाइएं। इ्समें किए गए निवेश पर सालाना 10 फीसदी का रिटर्न मिलता है।

पत्नी की आयु जब 60 साल की हो जाएगी तो आपके द्वारा जमा किए गए रुपये तथा रिटर्न को मिलाकर उनके खाते में 1 करोड़ 12 लाख रुपये जमा हो जाएंगे। इनके बाद उनको एकमुश्त करीब 45 लाख रुपये मिल जाएंगे। बाकी अजीवन मंथली 44793 रुपये मिलते रहेंगे।

एनपीएस केंद्र सरकार की है सोशल सिक्योरिटी स्कीम
एनपीएस केंद्र सरकरा की सोशल सिक्योरिटी स्की है। फाइनेंशियल प्लानर्स के अनुसार, एनपीएस ने शुरुआत के बाद से अब तक सालाना 10 से 11 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। इसमें उपभोक्ता जिस पैसे को निवेश करता है उसका प्रबंधन फंड मैनेजर करते हैं तो ऐसे में एनपीएस में किया गया आपका निवेश पूरी तरह से सेफ रहता है