गोपाल राय सोनी हत्या मामले में एक युवक हिरासत में, दूसरे की तलाश जारी; पुलिस जल्द करेगी हत्याकांड का खुलासा

One youth arrested in Gopal Rai Soni murder case, search for another continues; Police will soon reveal the murder case

कोरबा,11 जनवरी 2025।अमृता ज्वैलर्स के संचालक गोपाल राय सोनी की हत्या के मामले का पुलिस जल्द ही खुलासा करेगी। चिमनी भट्ठा निवासी एक युवक को हिरासत में लिया गया है,वहीं खपरा भट्ठा निवासी एक अन्य की तलाश की जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक सोनी का कार ड्राइवर भी शुक्रवार से अचानक गायब हो गया है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए पुलिस को यह भी पता चला है कि यह सुपारी किलिंग भी हो सकती है । पुलिस की हिरासत में जो युवक है उसने पूछताछ में इसी बात का इशारा किया है। जल्द ही इस दुस्साहसिक और संवेदनशील मामले का खुलासा करेगी।

उल्लेखनीय है कि विगत रविवार की रात लालूराम कॉलोनी,नया बस स्टैंड के निकट निवासी ज्वेलर गोपाल राय सोनी की हत्या कर दी गई थी।दो नकाबपोश उनके घर में घुसे और धारदार हथियार के वार कर उनकी हत्या कर दी। इस दुस्साहसिक वारदात के बाद हत्यारे उनकी क्रेटा कार से ही फरार हो गए थे।अब यह कार मंगलवार को रिसदा इलाके में एक घर के पास लावारिस खड़ी मिली थी।