जवान शहीद: एयरफोर्स के काफिले पर हुए हमले में एक जवान शहीद, चार जवान घायल

One soldier martyred, four injured in attack on Air Force convoy

नई दिल्ली 5 मई  2024। एयरफोर्स के जवानों पर हुए आतंकी हमले में एक जवान शहीद हो गया। हमले में पांच जवान घायल हुए थे, जिन्हें एयरलिफ्ट कर उधमपुर के अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान एक जवान की मौत हो गई। एक अन्य जवान की हालत गंभीर बनी हुई है।

भारतीय वायुसेना के काफिले पर हमले की सूचना मिलते ही भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस मौके पर पहुंच गई। वायु सेना के वाहनों को शाहसितार के पास के बने एयरबेस के अंदर सुरक्षित पहुंचा दिया गया है।

यहां वायुसेना के गरुड़ स्पेशल फोर्स को भी तैनात कर दिया गया है। राष्ट्रीय राइफल्स ने इस पूरे इलाके की घेराबंदी करके तलाशी शुरू कर दी है। भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान घटना में शामिल आतंकवादियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।