कट्टे दिखा कर शराब दुकान से एक लाख की लूट पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी…

One lakh rupees looted from a liquor shop by showing guns, police is searching for the accused...

कोरबा। कोरबा जिले के दर्री थाना क्षेत्र के गोपालपुर में कट्टे की नोक पर एक लाख की लूट कर लुटेरे फरार हो गए। लूट की वारदात से क्षेत्र में सनसनी व्याप्त है।

शराब भट्ठी के कर्मचारियों ने मामले की रिपोर्ट दर्री थाने में दर्ज कराई है । इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल लुटेरों की तलाश में जुट गई

प्रारम्भिक सूचनाओं के मुताबिक बीती रात गोपालपुर शराब दुकान को बंद कर कर्मचारी बिक्री रकम की गिनती कर रहे थे। इसी बीच कुछ नकाबपोश युवकों ने हाथ मे कट्टा लेकर दरवाजा खुलवाया और लगभग 1 लाख रुपये नगद लूट कर फरार हो गए। लूट की वारदात के बाद दर्री पुलिस जांच में जुट गई है।