सुमन कार्यक्रम अंतर्गत गरिमामय मातृत्व स्वास्थ्य देखभाल पर सक्रीय महिलाओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण..

C3 इंडिया द्वारा सक्रीय महिलाओं को सुरक्षित मातृत्व आश्वाशन, संस्थागत प्रसव, मातृत्व स्वास्थ्य देखभाल पर रिफ्रेशर प्रशिक्षण कराया गया।

कोरबा/भारत सरकार की पहल “सुमन” का लक्ष्य है, रोकी जा सकने वाली मातृत्व एवं शिशु मृत्यु दर को शून्य करने और सकारात्मक प्रसव अनुभव प्रदान करने के लिए सार्वजनिक सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाली प्रत्येक महिला और शिशु के लिए सेवाओं से इंकार के लिए शून्य सहनशीलता और आश्वासन युक्त गरिमामय सम्मानपूर्वक निःशुल्क मातृत्व देखभाल एवं मातृत्व स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने में एवं अंतिम मिल तक पहुंचने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सहयोग से सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज (C3) इंडिया द्वारा कोरबा जिला के कोरबा विकासखंड में दिनांक 24 से 31 मई 2024 तक एक दिवसीय सुमन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमे उपस्थित 95 सक्रीय महिला (SHG) ने प्रशिक्षण का लाभ लिया 

उपरोक्त प्रशिक्षण में जिला स्तर से चयनित और प्रशिक्षण प्राप्त मुख्य प्रशिक्षक सुमन मास्टर ट्रेनर आरएमए ओ पी घृतलहरे और स्टाफ नर्स गायत्री साहू एवं सीएचओ अंकिता पॉल द्वारा प्रदान किया गया । सुमन मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रमुख रूप से सुमन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए एवं उसके प्रमुख उद्देश्यो और सुमन योजना के लाभ जैसे उच्च गुणवत्ता वाली मेडिकल सर्जिकल, आपातकालीन देखभाल एवं निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में सहायता प्रदान करना, सुमन कार्यक्रम के आस्वश्नो को स्वास्थ्य केंद्रों एवम सामुदायिक स्तर पर प्रचार प्रसार करना | सुमन वालेंटियर के जिम्मेदारियों को विस्तार पूर्वक समझाया गया |इसके साथ साथ सम्मानपूर्वक मातृत्व स्वास्थ्य देखभाल, लैंगिक समानता, जेंडर और सामाजिक समावेश को स्लाइड और वीडियो के माध्यम से प्रतिभागियों के समक्ष रखा गया और उसमे प्रतिभागियों की प्रतिक्रिया को भी शामिल किया गया | प्रशिक्षण के दौरान गर्भपात निवारण, शिकायत निवारण प्रणाली और 104 , हेल्प डेस्क, हेल्प लाइन नंबर और अन्य सुविधा के क्रियान्वयन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई | सुमन कार्यक्रम को सफल बनाने में विकासखंड चिकित्सा अधिकारी का विशेष मार्गदर्शन एवं NRLM ब्लॉक समन्वयक, PRP , सी3 इंडिया से जिला समन्वयक वीर द्रविड़ कुमार, ब्लॉक समन्वयक कुशल प्रसाद पटेल, एरिया समन्वयक सुहानी जैसवाल का विशेष सहयोग रहा।”