बिजली कटौती एवं बिजली दरों में बढ़ोत्तरी के विरोध में ,एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

One day protest against power cuts and hike in electricity rates

कोरबा दर्री/अघोषित बिजली कटौती और बिजली दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ  विद्युत विभाग द्वारा लगातार क्षेत्र में बिजली की कटौती और छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा बिजली के दर में की गयी बढ़ोतरी को लेकर दर्री ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा विभाग और राज्य सरकार के खिलाफ जैलगांव चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।

धरना प्रदर्शन में शामिल हुई सांसद ज्योत्स्ना महंत ने कहा जब से छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की  सरकार आई है तब से विद्युत कटौती अधिक होने लगी है कोरबा ऊर्जा नगरी है और यहां कई क्षेत्र में आठ से दस घंटा लाइट जाना, और बिजली दरों में बढ़ोत्तरी करना गरीबों पर अत्याचार है जब हमारी सरकार थी तो  बिजली बिल मैं कमी थी

कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की एक दिवसीय धरने पर बैठे कांग्रेसियों ने विरोध करते हुए कहा कि, अघोषित बिजली कटौती बंद की जाए और इसका समाधान जल्द से जल्द निकाला जाए।

धरना प्रदर्शन में उपस्थित रहे सपना चौहान ,अमृता निषाद , सीमा कुर्रे सरस्वती कंवर ज्योति साहू तीजन गबेल, आशीष अग्रवाल, शंकर दास एस. कुजूर, राजेंद्र सिंह ठाकुर,छत्रपाल सिंह कुर्रे, रोपा तिर्की , रमेश दास, रतन सिंह यादव ,डॉ डां.आर नेताम, नाथू लाल यादव, डॉ.एलजी साहू,कुशल साहू ,अरून वर्मा, सुरेंद्र यादव, मनीराम साहू, राजकुमार श्रीवास,नेस्तोर कुल्लू  विनय कुमार ओहदार। मेल राम कुसुम राठौर लक्ष्मी बाई। सहोदरा राठोर निर्मला साहू केवरा साहू सूमन साहू सुकृति यादव अनुशुद्या राठो प्रेमा यादेव,सरफुदीन आलम,बिसाहू दास देवीदयाल तिवारी, तीजन गबेल, डी.पी. राम, जे.बड़ा उपस्थित थे