एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

One day entrepreneurship awareness camp organized

कोरबा 06 मार्च 2025/कलेक्टर श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन में लाइवलीहुड कॉलेज कोरबा में एक दिवसीय उद्यमिता शिविर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिविर में छत्तीसगढ़ शासन की औद्योगिक निति 2024-30 स्थायी पूंजी अनुदान, ब्याज अनुदान, स्टाम्प शुल्क छूट रियायतें एवं छूट के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही  प्रधानमंत्री ने रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत विनिर्माण सेवा क्षेत्र में ऋण सुविधा अनुदान के बारे में बताया गया। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्यान्न उन्नयन योजना के अंतर्गत विस्तृत जानकारी पॉवर पॉइंट में प्रस्तुति के माध्यम से जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस शिविर में 75 प्रतिभागी उपस्थित रहें।


जिला व्यापार एवं उद्योग के महाप्रबंधक श्री टी.आर. कश्यप द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को शासकीय योजनाओं का लाभ लेकर स्वरोजगार स्थापित करने हेतु प्रेरित किया गया। लाइवलीहुड कॉलेज के प्राचार्य श्री अरूणेन्द्र मिश्रा द्वारा योजनांतर्गत विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित होने हेतु प्रोत्साहित किया गया।