बिलासपुर 12 नवंबर 2024/थाना कोटा पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर रजनेश सिंह (IPS) के द्वारा जिला में अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध त्वरित व सख्त कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके परिप्रेक्ष्य में कोटा पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम नेवरा के पास मोटर साइकल में अवैध कच्ची महुआ शराब परिवहन करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही किया गया जो आरोपी राजपाल वर्मा पिता धनीराम उम्र 40 वर्ष पता गनियारी थाना कोटा जिला बिलासपुर के कब्जे से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं मोटर साइकल क्रमांक cg10 b2459 को जप्त कर धारा 34(2)आबकारी अधिनियम के तहत विधिवत् कार्यवाही की गई है।
10 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
One accused arrested with 10 liters of raw Mahua liquor