टीपी नगर स्थित एसबीआई बैंक के पास में स्कूटी चोरी के प्रकरण में एक आरोपी गिरफ्तार

One accused arrested in the case of scooty theft near SBI Bank located in TP Nagar

सीएसईबी पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही ।

  कोरबा/ चोरी के प्रकरण में एक आरोपी गिरफ्तार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी सुरेश कुमार
सिंह पिता स्व० गंगा सिंह उम्र 59 साल सा० न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी
ब्लाक नं 01/ई खरमोरा थाना सिविल लाईन रामपुर कोरबा के द्वारा दिनांक 01/09/24 को चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि टी पी नगर स्टेट बैंक के बाहर दिनांक 29.08.24 के सुबह करीबन 10:00 बजे अपनी स्कूटी प्लेजर को खड़ा किया था। जो काम करने के बाद रात्रि करीबन 9:00 बजे वापस आया तो देखा कि स्कूटी
प्लेजर को कोई अज्ञात चोर को चोरी कर ले गया है।

प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 521 / 2024 धारा 303 ( 2 ) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान जरिये मुखबीर सूचना पर आरोपी विजय चौहान पिता स्व अंगदराम चौहान उम्र 24 साल सा० चेकपोस्ट बालको थाना बालकोनगर जिला कोरबा को पकड़कर पुछताछ करने पर उक्त अपराध घटित करना स्वीकार किया एवं चोरी किये गये
स्कूटी प्लेजर को अपने कब्जे में बुधवारी में छिपाकर रखना स्वीकार
किया। उपरोक्त आरोपी के मेमोरेण्डम कथन के अनुसार आरोपी की निशानदेही पर 01 नग स्कूटी प्लेजर जप्त कर आरोपी को दिनांक 24.09.2024 को गिरफ्तार किया जाकर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों का देकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।