एक बार फिर पुलिस-नक्सली मुठभेड़, भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद

Once again police-Naxalite encounter, huge amount of Naxalite material recovered

सुकमा, 25 सितम्बर 2024 I सुकमा जिले में कल हुई पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की है। मुठभेड़ स्थल के पास चिंतावागु नदी में पानी की अधिकता के कारण नक्सलियों को अपने मारे गए साथियों का शव ले जाने में सफल रहे। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 41 लाख के दो इनामी नक्सली को मार गिराया था। 

सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से अस्थाई नक्सली कैंप को ध्वस्त कर दिया, जिसमें विभिन्न नक्सली सामग्रियाँ बरामद हुई है। यह अभियान मानसून के दौरान जटिल परिस्थितियों के बावजूद सफलता से संचालित किया गया, जो सुरक्षा बलों की साहस और दृढ़ता को दर्शाता है।