बृजमोहन की अनुशंसा पर रायपुर दक्षिण में होगा 9 करोड़ के विकासकार्यों का शुभारंभ

On the recommendation of Brijmohan, development work worth Rs 9 crore will be started in Raipur South

रायपुर,16 मार्च  रायपुर में विकास कार्यों में लगातार तेजी आ रही है। राजधानी में विभिन्न बीएसयूपी कॉलोनियों की मरम्मत और दूसरे कार्यों को मंजूरी मिल गई है। रायपुर दक्षिण विधायक व शिक्षा संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की अनुशंसा पर रायपुर दक्षिण विधानसभा के विभिन्न विकास कार्यों के लिए 9 करोड़ 73 लाख  की राशि स्वीकृत की गई है इस संबंध में संचनालय नगरी प्रशासन एवं विकास छत्तीसगढ़ द्वारा आदेश जारी किया गया है।

जिससे रायपुर दक्षिण की विभिन्न बीएसयूपी कॉलोनी का कायाकल्प किया जाएगा। जारी आदेश के अनुसार भक्त माता कर्मा वार्ड क.67 अंतर्गत भाठागांव, बी.एस.यू.पी. क्षेत्र, रावतपुरा बी.एस.यू.पी. कॉलोनी, चन्द्रशेखर आजाद वार्ड क.60 अंतर्गत काठाडीह बी.एस.यू.पी. कॉलोनी, चन्द्रशेखर आजाद वार्ड क.60 अंतर्गत एन्क्लेव बी.एस.यू.पी. कॉलोनी में आवश्यक मरम्मत कार्य, नाली निर्माण, जल प्रदाय व्यवस्था, रंगाई पुताई, पेवर, ग्रील इत्यादि कार्यों को मंजूरी दी गई है। साथ ही 79 लाख 50 हजार रुपए राशि रावतपुरा बी.एस.यू.पी. कॉलोनी में गार्डन, रंगमंच और मंगल भवन निर्माण के लिए मंजूर की गई है।