पुलिस अधीक्षक,बिलासपुर के निर्देश पर बिलासपुर पुलिस व परिवहन विभाग की संयुक्त तत्वाधान में स्कूल,कॉलेज के बसों की जांच, दिए गए चालकों को आवश्यक निर्देश

On the instructions of Superintendent of Police, Bilaspur, inspection of school and college buses was done under the joint aegis of Bilaspur Police and Transport Department and necessary instructions were given to the drivers.

बिलासपुर/ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के दिशा-निर्देश पर नवरात्रि पर्व दौरान सुगम व सुरक्षित यातायात व्यवस्था के संचालन संबंधी निर्देश यातायात पुलिस बिलासपुर को दिए गए हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ट्रैफिक) श्री नीरज चंद्राकर ने बताया कि 15 अप्रैल 2024 को चैत्र नवरात्र पर्व के सप्तमी दिवस के अवसर पर बिलासपुर सहित अन्य दिशाओं से रतनपुर आने वाले हजारों की संख्या में श्रद्धालु पद यात्रियों को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस तथा यातायात का बल सुगम एवं सुरक्षित मार्ग व्यवस्था हेतु लगाया गया है, इस अवसर पर दिनांक 15 अप्रैल 2024 को संध्या 16 बजे से ही सभी प्रकार के भारी वाहन, ट्रक ट्रेलर,हाईवे,कैप्सूल, एक्सल एवं मल्टी एक्सल वाहन का रतनपुर  की ओर सभी दिशाओं में प्रवेश को प्रतिबंधित किया जावेगा, इसी प्रकार कर दो पहिया वाहन इस मार्ग पर अपनी-अपनी दिशाओं में नियंत्रण गति से परिवहन कर सकेंगे।

इस दौरान यातायात एवं मार्ग व्यवस्था निम्न अनुसार होगी*
परिवर्तित मार्ग

कोरबा से जाली मोड से सीपत एवं मोपका,गुरु नानक चौक मोड़ से बिलासपुर सिरगिट्टी बाईपास से रतनपुर की ओर जाने वाले उपरोक्त मार्ग का दोनों दिशाओं के लिए कर सकेंगे *सप्तमी दिवस के दौरान मार्ग प्रतिबंध होने पर दिनांक 15 अप्रैल 2024 के दोपहर 16:00 से दिनांक 16 अप्रैल 2024 के प्रातः 9:00 बजे तक (पदयात्रा समाप्ति तक) सभी प्रकार के भारी वाहन रतनपुर दिशा की ओर प्रवेश प्रतिबंधित होगा।

भारी वाहन एवं स्थान जहां वाहन रोक जायेंगे

सप्तमी दिवस के अवसर पर भारी वाहन जैसे सभी प्रकार के माल वाहक मेटाडोर, ट्रैक्टर आयशर, ट्रक, ट्रेलर ,हाईवे,टैंकर एक्सेल एवं मल्टी एक्सल वाहनों को रतनपुर मार्ग की ओर जाने से रोका जावेगा

जिसमें क्रमश
1 ग्राम कर्रा से रतनपुर की ओर
2 सिंदरी पेंड्रीडीह अरपा पुल के उस पार*
3 सेंदरी बाईपास मोपका दिशा की ओर*
4 गौरेला रोड रतनपुर दिशा की ओर,सिल्ली मोड रतनपुर की ओर
5 कोटा से रतनपुर रोड*
6मोपका बाईपास रतनपुर एवं बिलासपुर की ओर*
7 गतौरी मोड से रतनपुर बिलासपुर की ओर*
8 चिल्हाटी बाईपास मोड,,,आगे रतनपुर की ओर परिवहन पर पदयात्रा तक रोक लगाया जावेगा।

सभी पॉइंट पर यातायात के अधिकारी जवान एवं थाना रक्षित केंद्र के सहायक बल की तैनाती की जावेगी। इसी प्रकार बिलासपुर से रतनपुर मार्ग में पेट्रोलिंग पार्टी एवं कोनी थाना तथा रतनपुर थाना की ओर पैट्रोलिंग पार्टी के साथ ही यातायात हाईवे पैट्रोलिंग पार्टी नियमित गस्त करेगी, किसी भी प्रकार के संदिग्ध व्यक्ति या वस्तुओं के देखे जाने पर सीधे पुलिस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष क्रमांक 100,  07752- 225961 पर सूचना देकर पुलिस सहायता प्राप्त करें।