कृष्णा ग्रुप के तत्वाधान में 4 मई को मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत रैली को झंडा दिखाकर किया गया रवाना

On May 4, under the aegis of Krishna Group, a rally was flagged off as part of the voter awareness campaign.

कोरबा/कृष्णा ग्रुप एवं अन्य व्यवसायिक संगठनों फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज ऑफ इंडिया (थ्ज्प्प्), एशोसियेशन ऑफ टेक्स पेयर्स एंड प्रोफेशनल (नेशनल फोरम), व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान (टैथ्ै), फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल (थ्।प्टड) तथा कोरबा जिले के अन्य सामाजिक संस्थाओं लायंस क्लब ऑफ कोरबा, लायंस क्लब ऑफ बाल्को, लायंस क्लब ऑफ जमनीपाली, लायंस क्लब ऑफ कटघोरा, लायंस क्लब ऑफ कोरबा, रोटरी क्लब कोरबा, जेसीस क्लब कोरबा, पतंजलि योग पीठ, श्री योग वेदांत सेवा समिति, श्री सप्तदेव मंदिर महिला मंडल कोरबा, श्री कृष्णा सेवा समिति, गौ सेवा समिति कोरबा, श्री महाकाल भक्त मंडल के साथ छ.ग.प्रांतीय अग्रवाल संगठन (सम्मेलन) एवं कृष्णा हुण्डई, कृष्णा टाटा, कृष्णा जे.सी.बी., कृष्णा किआ, कृष्णा होण्डा, तिरूपति बजॉज, अशोक एंड कम्पनी के संयुक्त तत्वाधान में दिनॉक 4 मई 2024 दिन शनिवार को कोरबा के मेन रोड स्थित कृष्णा हुण्डई शो रूम सेे सायं 4.00 बजे ’’ मतदाता जागरूकता अभियान’’ के अं्रतर्गत एक भव्य बाईक एवं कार रैली का आयोजन किया गया था जिसे श्री सप्तदेव मंदिर के सामने से झंडा दिखाकर रवाना किया गया। इस रैली को ढोल बाजा एवं डी.जे. के साथ 2-2 की पंक्तियों में लडकी एंव लडकों के द्वारा बाईक, स्कूटी एवं कार के साथ धूमधाम से निकाला गया। यह रैली कोरबा मुख्य मार्ग से होती हुई टी.पी.नगर चौक तक पहॅुची एवं पुनः चौक से वापस कृष्णा हुण्डई तक आयी जहॉ इस रैली को विराम दिया गया।


रैली को प्रारम्भ करने के पूर्व सायं 4.00 बजे कृष्णा हुण्डई में एकत्रीकरण के अवसर पर उपरोक्त समस्त संस्थाओं के अध्यक्षों एवं सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति थी जिनके द्वारा भारत माता के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित किया गया तत्पश्चात उपस्थित समस्त अतिथियों का पुष्प गुच्छ एवं दुपटटा ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
अपने स्वागत उदबोधन में कृष्णा ग्रुप के चेयरमेन अशोक मोदी ने उपस्थित समस्त लोगो से आग्रह किया कि सभी अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करे एवं पहिले मतदान ुिफर जलपान करें उन्होने बताया कि कृष्णा ग्रुप के द्वारा मात्र व्यवसाय ही नही किया जाता अपितु इस ग्रुप के द्वारा सामाजिक एवं राष्ट्रीय कार्य भी किये जाते है ताकि सभी में देशप्रेम की भावना जागृत हो एवं इसी तारतम्य में लोगो को शत प्रतिशत मतदान करने के लिये प्रेरित करने हेतु कृष्णा ग्रुप के द्वारा बाईक एवं कार रैली का आयोजन किया गया।
कृष्णा ग्रुप के डायरेक्टर राजा मोदी जी ने भी समस्त कृष्णा ग्रुप के सदस्यों के साथ साथ समस्त नगर वासियों से आग्रह किया है वे अपने मतदान का प्रयोेग अवश्य करे क्योंकि उनको अपनी सरकार चुनने का अधिकार है एवं एैसा अवसर उन्हे 5 वर्ष में एक बार मिलता है। इसके साथ ही उपस्थित समस्त अतिथियों ने भी क्रमानुसार अपने अपने विचार रखें एवं सभी ने अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने की बात कही ।
उक्त कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जबलपुर के आशीष दुबे, प्रवीण जैन कोरबा के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, लायन विजय अग्रवाल, लायन पवन शर्मा, लायन नंदकिशोर अग्रवाल, अध्यक्षा लायन मीना सिंह, राजेन्द्र तारक, दुर्गेश शर्मा, दुर्गेश राठौर, भगवती प्रसाद गोयनका, जगदीश अग्रवाल, अखिलेश अग्रवाल, अंकित गोयनका, सरला मित्तल, किरण मोदी, शिखा मोदी, अंकिता मोदी, बी.एल शर्मा इत्यादि की गरिमामय उपस्थिति थी।
कार्यक्रम के अंत में कृष्णा ग्रुप के डायरेक्टर गौरव मोदी ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।