कोरबा 27अगस्त 2023/छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन का आन्दोलन समय के साथ उग्र होता जा रहा है 21 अगस्त 2023 से शुरु हुए हड़ताल में 40000 स्वास्थ्य संयोजक , चिकित्सक ,नर्सिंग संवर्ग अपनी मांगो को पुरीजोर तरीके से रख रहे है हड़ताल के 7वे दिन छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन अपनी 5 सूत्री मांगों का रावण रूपी पुतला दहन करेगा 5 सूत्रीय मांगों के लिए हड़ताल अनवरत जारी है जिस पर अभी तक सरकार की ओर से पहल नही किया गया है जिससे 40000 स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों ,नर्सो , ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजको में भारी आक्रोश व्याप्त है जिसके कारण आंदोलन अपनी उग्रता की ओर है इस सम्बंध में बात करने पर डॉ इकबाल हुसैन ,टार्जन गुप्ता ,डॉ रीना राजपूत ,डॉ सुमन शर्मा जी ने अपने सँयुक्त बयान में कहा कि सरकार की संवेदना मर चुकी है जिसकी वजह से रावण रूपी पुतला दहन कर सरकार के प्रति हमारे 40000 चिकित्सक ,नर्सिंग संवर्ग ,स्वास्थ्य संयोजक अपना आक्रोश प्रकट करेंगे
ज्ञात हो कि 5 सूत्रीय मांगों में प्रमुख रूप से वेतन विसंगति ,कोरोना भत्ता ,अतिरिक्त कार्य दिवस का भुगतान ,आईएचपीएस सेटअप के तहत भर्ती ,अस्पतालों में डॉक्टरों एवं नर्सिंग संवर्ग के कर्मचारियों के साथ होने वाले हिंसात्मक गतिविधियों में रोक लगाना शामिल है ,सरकार लंबे समय से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ,कर्मचारियों ,की उपेक्षा कर रही है | फेडरेशन के पदाधिकारियों में डॉक्टर इकबाल हुसैन ,टार्जन गुप्ता ,डॉ रीना राजपूत , श्रीमती देबाश्री साव ,श्रीमती सुमन शर्मा ,डॉ वी. के. पेगवार , डॉ कमलेश इजरदार के साथ हजारों ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक ,चिकित्सक ,नर्सिंग संवर्ग शामिल है |
उपरोक्त जानकारी बिलासपुर संभाग के संभाग अध्यक्ष श्री गजेंद्र भोसले जी, राजू हरिवार जी, शत्रूहन कैवर्त जी, धरम महिलंगे जी,सुनील शर्मा जी, रविशंकर स्वर्णकार के द्वारा जानकारी दी गई