जगदलपुर 24 मार्च 2024। PHE विभाग के अधिकारी को रेप के मामले में गिरफ्तार किया गया है। PHE ुविभाग में EE के तौर पर तैनात अधिकारी प्रमोद शेंडे पर रायपुर की युवती ने रेप का आरोप लगाया था। प्रमोद शेंडे अभी बस्तर में पदस्थ हैं। युवती ने बलात्कार का मामला जगदलपुर के कोतवाली थाना में दर्ज कराया था।
पुलिस ने बताया कि पीएचई के ईई को अनाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 59 साल के प्रमोद शेंडे पर रायपुर की युवती ने आरोप लगाया था, कि उसे झांसे से जगदलपुर बुलाया गया और फिर जगदलपुर के एक होटल में 7 फरवरी को उसके साथ रेप किया गया है। बाद में उसे डराया-धमकाया और गाली-गलौच भी की गयी। एफआईआर के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।