प्रेक्षक श्रीमती प्रेम लता यादव में पाली, कटघोरा व छुरी में स्ट्रांग रूम और मतदान केंद्र का किया निरीक्षण

Observer Smt. Prem Lata Yadav inspected the strong room and polling centre in Pali, Katghora and Chhuri

कोरबा 10 फरवरी 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरी निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत जिला कोरबा हेतु नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्रीमती प्रेम लता यादव ने आज पाली, कटघोरा एवं छुरी में स्ट्रांग रूम और मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होने स्ट्रांग रूम में सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। प्रेक्षक श्रीमती यादव ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान केंद्रों की सुविधाओं एवं आवश्यक व्यवस्था का अवलोकन किया
प्रेक्षक श्रीमती यादव ने पाली में एस.डी.एम श्रीमती सीमा पात्रे से निर्वाचन हेतु कि गई तैयारी की जानकारी ली। उन्होंने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाली वार्ड क्रं-8, 9 वार्ड कं्र-15 लोक सेवा केंद्र नगर पंचायत पाली, वार्ड क्रमांक 11, 12, कन्या पूर्व माध्यमिक शाला पाली सहित नगरीय निकाय छुरी और कटघोरा के स्ट्रांग रूम और मतदान केंद्रों का निरीक्षण