छ.ग. प्रांतीय अग्रवाल संगठन (सम्मेलन) के नवगठितकार्यकारिणी का  शपथ ग्रहण समारोह 8 नवम्बर को रायपुर में

Oath taking ceremony of the newly formed executive of Chhattisgarh Provincial Agrawal Organization (Conference) on 8th November in Raipur

छ.ग. प्रांतीय अग्रवाल संगठन (सम्मेलन) के नवगठित कार्यकारिणी का भव्य शपथ ग्रहण समारोह दिनॉक 8 नवम्बर 2024 दिन शुक्रवार को रायपुर के एस. एन. पैलेस मे सम्पन्न होगा उक्ताशय की जानकारी संगठन के नवनिर्वाचित प्रांतीय चेयरमेन एवं कोरबा के प्रसिद्व व्यवसायी एवं सामाजिक, धार्मिक कार्यकर्ता अशोक मोदी ने दी एवं बताया कि छ.ग. प्रांतीय अग्रवाल संगठन देश का एक एैसा संगठन है जिसके द्वारा किये जाने वाला सेवा कार्य (जैसे स्कूल, कालेज, पानी प्याऊ, वृद्वाश्रम, अनाथाश्रम, मंदिर, धर्मशाला का निर्माण इत्यादि) पूरे देश भर में प्रसिद्व है।
मोदी जी बताया कि इस संगठन का कार्यकाल 3 वर्षों के लिये होता है एवं संगठन ने इस वर्ष 

(सत्र 2024 -2027) के प्रांतीय चेयरमेन पद हेतु उन्हे एवं प्रांतीय अध्यक्ष पद हेतु रायपुर के डॉ. अशोक अग्रवाल को सर्वसम्मति से निर्वाचित किया है एवं वे इस महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी का निर्वहन पूर्ण इंमानदारी पूर्वक कर संगठन को ओर मजबूत करने का प्रयास करेगें एवं इस संगठन में समाज के प्रत्येक व्यक्ति को भी जोडने का प्रयास करेंगें।
उन्होने समाज के समस्त लोगों से आग्रह किया है कि 8 नवम्बर को होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में अधिक से अधिक की संख्या में रायपुर पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें।