लीनेस क्लब हरितिमा दर्री एवं न्यू क्लब निहारिका कुसमुंडा दीपका का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

Oath taking ceremony of Lines Club Haritima Darri and New Club Niharika Kusmunda Deepka concluded

संस्कृति पर होगा जोर

कोरबा 9 जनवरी 2025 (इंडिया टुडे लाइव) लीनेस क्लब कोरबा सेन्ट्रल की टीम ने कोरबा के श्री गणेश होटल में आयोजित समारोह में शपथ ग्रहण किया।रायगढ़ से पधारी सम्माननीय डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट अनीता कपूर  के मुख्य आतिथ्य में और विसिषट अतिथि पूर्व डि प्रेसिडेंट लीनेस चित्र लेखा चंदेल ,वाइस प्रेसिडेंट 2 लीनेस अंजना सिंह डिस्ट्रिक्ट केबिनेट प्राशसनिक सचिव लीनेस ममता रानी वासन एवं डिस्ट्रिक्ट कोषाध्यक्ष लीनेस मीरा पासवान ,एरिया एडवाइजर लीनेस रेखा त्रिपाठी , एरिया आफीसर2 -लीनेस अणिमा प्रासाद  , एरिया आफीसर एरिया8 क्लब सपांससर-लीनेस गायत्री नायक सभी सम्मानीया मंचसथ विभूतियों के समक्ष


मल्टीपल कोषाध्यक्ष लीनेस ऊषा अरोरा ने बड़े ही रोचक ढंग से दोनों क्लब हरीतिमा क्लब दर्री की अध्यक्ष लीनेस सुधा नामदेव, सचिव लीनेस मंजूषा नायर, कोषाध्यक्ष लीनेस प्रतिभा ,कौशिक  एवं नये क्लब निहारिका कुसमुंडा दीपका की अध्यक्ष लीनेस हेमा शर्मा,सचिव लीनेस सुधा चौबे,कोषाध्यक्ष लीनेस संगीता बोराल एवं क्लब के सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई  मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट अनीता कपूर ने आशीर्वचन से नये क्लब को लीनेस क्लब के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी वरिष्ठ पूर्व डि प्रेसिडेंट आदरणीय लीनेस चित्र लेखा चंदेल ने बड़े ही रोचक आशीर्वचन से सेवा कार्य करने की शिक्षा दी वाइस डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लीनेस अंजना सिंह, ने अपनी प्यारी सी कविता से ही सबका मन मोह लिया आभार प्रकट प्रिय सचिव लीनेस मंजूषा नायर ने किया और सभा समाप्ति की घोषणा एरिया आफीसर 8-लीनेस गायत्री नायक द्वारा की गई स्वादिष्ट भोजन और हर्ष उल्लास के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ