एनटीपीसी सिक्योरिटी इंचार्ज ने युवक को पीटा: परिजनों ने सिक्योरिटी इंचार्ज के खिलाफ दर्री थाने में की शिकायत दर्ज,

NTPC security incharge beat up a youth: Family filed a complaint against the security incharge at Darri police station,

कोरबा/एनटीपीसी विद्युत उत्पादन कंपनी के सिक्योरिटी इंचार्ज कर्मियों की दबंगई से राहगीरों परेशान

सुरक्षाकर्मी ऑफिसर द्वारा एनटीपीसी परिसर में रागिरो के साथ मार पीट और गाली कॉलेज एक,सुरक्षाकर्मी ऑफिसर सुरक्षा कर्मी तो सारी हदें पार कर जाता है। इस सुरक्षा कर्मी मारपीट करने के बाद कहता है  चोट लग गया तो क्या हुआ जा इलाज करवा लो मेरा जो करना है जा कर लेना

रमेश कुमार यादव और अंकित यादव ने बताया कि एनटीपीसी परिसर के अंदर से अपने काम पर अगारखार जा रहा था  गार्ड आफीसर मुकेश कुमार ने रोका और बिना कुछ जानकारी लिए रोड लाईन में बिना किसी वजह के कई थप्पड़ जमा दिया जिसमें एक को सर और कान में चोट आई है इस घटना में रमेश कुमार यादव ,अंकित यादव और उसके परिजनों ने सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ दर्री थाने में  शिकायत दर्ज करवाई है। वही एनटीपीसी प्रबंधक का कहना है किसी भी सुरक्षा कर्मी सुरक्षा अधिकारी को मारपीट गाली गलौज का अनुमति नहीं देता,

उसके बाद भी एनटीपीसी के सुरक्षाकर्मी की गाली गलौज और मारपीट का कई बार इस तरह की घटना सामने आई है

देखना होगा एनटीपीसी  कंपनी की छवि को धूमिल करने वालों के सिक्योरिटी ऑफिसर के खिलाफ किस तरह का एक्शन लिया जाता है।