मितान नहीं अब मोर संगवारी सेवा: …अब संगवारी देंगे घर पहुंच सेवा, मोर संगवारी सेवा के तहत भी मिलेगा 27 योजनाओं का लाभ

Now More Sangwari Seva is not Mitan: … Now Sangwari will provide home delivery service, benefits of 27 schemes will also be available under More Sangwari Seva

छत्तीसगढ़ में “मितान” अब “मोर संगवारी” कहलायेंगे। दरअसल राज्य सरकार ने मितान योजना का नाम बदल दिया है, अब मितान योजना को मोर संगवारी सेवा के नाम से संचालित किया जायेगा। आपको बता दें कि इस योजना से लोगों को 27 प्रकार की योजनाओं का लाभ मिलता है।

इसके तहत प्रमाण पत्र, जिसमें जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन, दुकान एवं स्थापना पंजीयन, राशन कार्ड, आधार कार्ड, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, असंगठित कर्मकार पंजीयन एवं सुधार पैन कार्ड का पंजीयन सहित अलग-अलग सुविधाओं को घर बैठे उपलब्ध कराया जाता है।

योजना का लाभ पाने केलिए टोल-फ्री नंबर 14545 में कॉल करना होता है, जिसके बाद बहुत ही मामूली चार्ज पर घर बैठे प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दिया जाता है। मितान योजना का नाम बदलकर मोर संगवारी सेवा करने को लेकर नगरीय प्रशासन विभाग की ओर आदेश जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि 22 अप्रैल 2022 को प्रदेश में मुख्यमंत्री मितान योजना लागू किया गया था।