महिलाओं की रक्षा करेगी नोनी रक्षा रथ, मुख्यमंत्री ने बगिया में दिखायी हरी झंडी, ये है नोनी रक्षा रथ के लिए हेल्पलाइन नंबर…

Noni Raksha Rath will protect women, Chief Minister showed the green flag in Bagiya, this is the helpline number for Noni Raksha Rath…

रायपुर,3 मार्च 2024। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज यहां अपने निवास ग्राम बगिया से नोनी रक्षा रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया। जशपुर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षित महिला सुरक्षित समाज के उद्देश्य से इस रथ का संचालन किया जा रहा है ताकि जिले में महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित अपराधों पर लगाम लगे और ऐसे मामलों की कमी आए । इसके साथ ही घटित अपराध पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित हो।

नोनी रक्षा रथ के लिए हेल्पलाइन नंबर 9479128400 जारी किया गया है जिसमें चौबीसों घंटे महिला पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगी।