रायपुर/ NIRF Ranking 2023: IIM (इंडियन इंस्टिट्यूट आफ मैनेजमेंट) रायपुर को मिला 11वां स्थान , चिकित्सा संस्थानों में एम्स 39वां रैंक , IIT भिलाई पहली बार शामिल केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने देशभर के शिक्षण संस्थानों की एनआइआरएफ (नेशनल इंस्टिट्यूशनल फ्रेमवर्क) रैंकिंग-2023 जारी की है | इसमें प्रबंध संस्थानों में आइआइएम (भारतीय प्रबंधन संस्थान) रायपुर ने 11वां रैंक हासिल किया साथ में चिकित्सा संस्थानों में एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) रायपुर ने 39वां रैंक प्राप्त हुआ है | वहीं पहली बार एनआइआरएफ रैंकिंग में शामिल होने वाला आइआइटी (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) भिलाई को 81वां रैंक मिला है।
वर्ष-2022 में आइआइएम को 14वें पायदान पर था, ऐसे में एक वर्ष में तीन रैंक आगे बढ़ा है। इसी तरह एम्स वर्ष-2022 में 49वें रैंक से 10 रैंक छलांग लगाते हुए 39वें रैंक पर पहुंच चुकी है। वहीं एनआइटी (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान) रायपुर पिछले वर्ष-2022 में 65वें रैंक की तुलना में पांच अंक पिछड़ते हुए 70वें रैंक पर पहुंच चुका है।
प्रदेश के किसी भी राष्ट्रीय स्तर के संस्थान टाप-10 में जगह नहीं बना पाई। फार्मेसी संस्थानों की कटगरी में गुरुघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर को देशभर में 43वां रैंक प्राप्त किया है वहीं डेंटल, विधि व कालेज की कटगरी में प्रदेश के एक भी संस्थान 100 में भी जगह नहीं बना पाए।
एनआइआरएफ रैंकिंग क्या है
देश में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को मापने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय एनआइआरएफ रैंकिंग जारी करता है। इसमें संस्थानों में शिक्षा, शोध, फंडिंग व उसके उपयोग, मानव संसाधन व उपयोगिता, संस्थान के बारे में समाज की धारणा समेत अन्य बिंदुओं के आधार पर रैंक जारी करता है।
प्रदेश के प्रमुख संस्थानों वर्षवार रैंक संस्थान – 2022 – 2023 आइआइएम – 14 – 11 एम्स – 49 – 39एनआइटी – 65 – 70