नवविवाहिता की आग से जलकर दर्दनाक मौत, भाई ने पति पर जताई हत्या की आशंका

Newly married woman dies painfully by burning in fire, brother suspects husband of murder

कोरबा,26 फरवरी।कोरबा जिले में एक नवविवाहिता की मौत का मामला सवालों के घेरे में आ गया है। कुसमुंडा थाना क्षेत्र मं रहने वाली 22 वर्षीय सावित्री सारथी की जलने के कारण मौत हो गई। मृतका के भाई ने पति पर ही हत्या करने की आशंका व्यक्त की है। दोनों के विवाह को महज 14 माह ही हुए हैं। मामले में पुलिस द्वारा जरुरी कार्रवाई की जा रही है।

कोरबा जिले में कुसमुंडा थानातंर्गत एक नवविवाहीता की जलने से मौत हो गई। मृतका का नाम सावित्री सारथी था,जो मूलरुप से जांजगीर जिले में मुलमुला थानांतर्गत ग्राम पौना की निवासी थी,और उसने गांव में रहने वाले अपने प्रेमी हरीष सारथी से प्रेम विवाह किया था। करीब 14 माह पूर्व दोनों ने बिहार जाकर शादी रचाई थी फिर कोरबा के कुसमुंडा क्षेत्र में आकर रह रहे थे। बीती रात करीब 12 बजे पति हरीष सारथी ने उसे जले हुए हालत में जिला अस्पताल में दाखिल किया और फरार हो गया,जिसके बाद सावित्री की मौत हो गई। मृतका के भाई ने पति पर ही हत्या करने की आशंका जताई है।मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही मौत के कारणों से पर्दा उठ सकेगा।