मुश्ताक अपहरण केस में नया खुलासा, मंडप में भी ठहराया; अभिनेता के फोन से इस शहर में की थी खरीदारी

New revelation in Mushtaq kidnapping case, he was also made to stay in a mandap; shopping was done in this city using actor's phone

नईदिल्ली,12 दिसंबर 2024 : गदर फिल्म में सनी देओल के पाकिस्तानी दोस्त का किरदार निभाने वाले अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण कांड में नया खुलासा हुआ है। पुलिस जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नए खुलासे हो रहे हैं। अब जांच में सामने आया है कि अपहरण के बाद अभिनेता मुश्ताक खान को एक मंडप में भी रखा गया था। इसके अलावा, मुश्ताक खान के मोबाइल से आरोपियों ने खरीदारी भी की थी। फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

मुश्ताक को लेकर बिजनौर के मंडप में भी पहुंचे थे आरोपी
पुलिस की जांच में सामने आया कि अभिनेता मुश्ताक खान को लेकर आरोपी बिजनौर शहर के स्वयंवर बैंक्वेट हॉल में भी पहुंचे थे। हालांकि यहां कुछ देर के लिए ठहरे। इसके बाद चाहशीरी स्थित एक मकान में उन्हें बंधक बनाकर रखा गया। 21 नवंबर की सुबह साढ़े तीन बजे जब आरोपी नशे में धुत होकर सो गए तो मुश्ताक खान भाग निकले थे। पुलिस ने मंगलवार की देर शाम उक्त मंडप में भी दबिश दी और चौकीदार से पूछताछ की।

मुश्ताक के फोन के जरिए खतौली में की खरीदारी
पुलिस की जांच में सामने आया कि अभिनेता मुश्ताक खान के फोन से भुगतान करते हुए आरोपियों ने खतौली में एक मिक्सर और पानी गर्म करने का हीटर खरीदा था। पुलिस के अनुसार कुछ नकदी भी निकली। इस तरह से दो लाख की वसूली की गई थी।

छह संदिग्धों से पूछताछ जारी
उधर, अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण कांड में पुलिस की अलग अलग टीमों ने बुधवार को दिल्ली और उत्तराखंड में डेरा डाल दिया। हालांकि मुख्य आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगे। हिरासत में लिए गए छह संदिग्धों से पुलिस पूछताछ में जुटी है।

आपको बता दें कि मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल का अपहरण करने के बाद मेरठ में करीब आठ लाख की फिरौती वसूली गई। मामले में अभिनेता की पत्नी ने मुंबई में केस दर्ज कराया। इसके बाद मेरठ पुलिस ने बिजनौर के लवी पाल और अर्जुन कर्णवाल की पहचान करते हुए दबिश दी। बिजनौर पुलिस की टीमों ने भी दबिश देकर छह संदिग्धों को हिरासत में ले लिया। मगर लवी पाल और अर्जुन कर्णवाल हाथ नहीं लगे।

उधर, मंगलवार को इस कांड में उस वक्त नया मोड़ आ गया जब अभिनेता मुश्ताक खान ने भी बिजनौर के उक्त गिरोह के खिलाफ अपहरण और वसूली की रिपोर्ट बिजनौर में दर्ज करा दी। दोनों ही अभिनेताओं का अपहरण कार्यक्रम के लिए बुक करने के बाद दिल्ली बुलाकर किया गया। दरअसल, मुश्ताक खान को 20 नवंबर को बुलाया गया था। जिन्हें अपहरण करके बिजनौर लाया गया और करीब दो लाख रुपये वसूल लिए थे।

फिल्म में बिजनौर के लोगों के पैसे लगाने की चर्चा
22 नवंबर को ‘काफी विद एलोन’ फिल्म रिलीज हुई है। इस फिल्म की कहानी को लिखा है हास्य कलाकार सुनील पाल ने जबकि उनकी पत्नी सरिता पाल ने प्रोड्यूस किया है। लोगों में चर्चा है कि उक्त फिल्म में बिजनौर के लोगों का भी पैसा लगा है। इस अपहरण कांड को इससे जोड़कर भी देखा जा रहा है। क्योंकि सुनील पाल और अपहरण कर्ता के बीच हुई बातचीत का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। हालांकि उक्त ऑडियो के बारे में सुनील पाल ने सफाई दी कि उन्हें दबाव में लेकर ऐसा बुलवाया गया था।

लवी पाल की गिरफ्तारी से खुलेगा राज
सूत्रों का दावा है कि पुलिस मुख्य आरोपी लवी पाल को पकड़ने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी लवी पाल का फोन बंद है, ऐसे में पुलिस टीम के संपर्क में कुछ देर लिए लवी पाल व्हाट्स एप से संपर्क में आया। बताया जा रहा है कि लवी पाल ने पुलिस को दिए मैसेज में कहा कि इस कांड का पूरा चिट्ठा खोलकर रख देगा।

मुश्ताक खान अपहरण केस में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। दिल्ली और उत्तराखंड में भी पुलिस की टीमों को भेजा गया है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।