सरकारी के साथ ही निजी संस्थानों में अग्निशामक यंत्रो के रख-रखाव में लापरवाही अब बर्दाश्त नही, CM साय ने दिये जांच के निर्देश

Negligence in the maintenance of fire extinguishers in government as well as private institutions will not be tolerated anymore, CM Sai gave instructions for investigation

रायपुर 31 मई 2024। छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बीच आग लगने की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। इन दुर्घटनाओं पर नकेल कसने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सरकारी के साथ ही निजी संस्थानों में अग्निशामक यंत्रों की जांच का निर्देश दिया है। सीएम ने साफ किया है कि अग्निशामक यंत्रो के रख-रखाव में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नही की जायेगी। ऐसे प्रतिष्ठानों और संस्थानों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जायेगी।

गौरतलब है कि मई महीने के अंतिम दिनों में छत्तीसगढ़ का तापमान 46 डिग्री से पार हो चुका है। लगातार बढ़ते तापमान और भीषण गर्मी से शॉर्ट सर्किट के साथ ही आग लगने की घटनांए घट रही है। इन घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालयों, छोटे-बड़े उद्योगों, होटलों, बहुमंजिला इमारत, मॉल, गेमिंग जोन, अस्थाई प्रदर्शनियों, और पेट्रोल पंप जैसे संस्थानों का मौका मुआयना कर अग्निशामक यंत्र की सुविधाएं सुनिश्चित करने के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री साय ने कहा है कि भीषण गर्मी के इस दौर में देश में लगातार अग्नि संबंधी दुर्घटनाएं हो रही है। जिससे जान-माल का नुकसान हो रहा है। दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये नियमों का कड़ाई से पालन होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने ऐसे सभी संस्था संचालकों से आग्रह किया है कि वे अपने प्रतिष्ठान में अग्निशामक यंत्रों का होना सुनिश्चित करें और समय-समय पर उसका निरीक्षण-परीक्षण भी करें। जिससे आपात स्थिति में हालात को तुरंत नियंत्रित किया जा सके और जनहानि से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *