कोरबा दर्री 27अप्रैल दर्री से गोपालपुर तक यातायात के दवाब को कम करने सड़क निर्माण चौड़ीकरण कार्य चल रहा है यातायात में परेशानि नही हो उसके लिए ठेकेदार की ओर से डाली गई मिट्टी दुर्घटनाएं का कारण बन रहा है।मिट्टी फिलिंग सही तरीके से नहीं होने के कारणन हाईवा सहित चार चक्का वाहन का चक्का सड़क किनारे मिट्टी में धंस जा रही है,मिट्टी में धंसने से दुर्घटना घट रही है कई बाइक सवार दुर्घटना का शिकार हो रहा हैं चार चक्का गाड़ी मिट्टी में धंसने से दोनों ओर से आने वाले वाहन जगह नहीं होने से क्राॅसिंग नहीं कर पाते। जिससे आए दिन सड़क पर जाम लग रही है जिस कारण से आने जाने में हो रही है परेशानी लेकिन ना तो ठेकेदार ध्यान दे रहा है ना ही पीडब्ल्यू के अधिकारी
सभी तरह के प्रोजेक्टों में निर्माण और रखरखाव के कार्यों के दौरान सुरक्षा के उपायों की गाइडलाइन है, लेकिन दर्री सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं है अपर्याप्त व्यवस्था के कारण रह-रहकर हादसे हो रहे हैं।
सुरक्षा को लेकर कमि सड़क निर्माण के दौरान बैरिकेड का नहीं होना एक तरफ की सड़क का कार्य अधूरा निर्माण सुरक्षा बोर्ड लगा हुआ ना होना निर्माण कार्य सड़कों में दूसरी तरफ सेफ्टी रिबन या रेडियम का लगा हुआ ना होना खतरे को आमंत्रण दे रहा है पानी का छिड़काव समय समय पर ना होना निर्माणाधीन सड़क पर उड़ रही धूल से राहगीर परेशान है वंही सड़क किनारे रह रहे लोगों का जीना भी मुहाल हो गया है दर्री से जैलगांव चौक तक जहां सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है तो वही निर्माण कार्य के दौरान उड़ती धूल के कारण दो पहिया वाहन चालकों सहित स्कूली बच्चे को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।चालकों की आंखों में धूल आने से हादसे होने की संभावना बना हुआ है