जिला पुलिस की ओर से छठ पर्व पर सुरक्षा, यातायात व्यवस्था के संबंध मे आवश्यक निर्देश

Necessary instructions from the district police regarding security and traffic arrangements on Chhath festival.

कोरबा । जिला प्रशासन द्वारा नगरवासियों को छठ पर्व पर प्रमुख छठ घाटों का सौंदर्यीकरण किया गया है। प्रशासन की पहल पर घाटों की साफ-सफाई, रंग-रोगन,वाहन पार्किंग तथा लाइटिंग की विशेष व्यवस्था की गई है ,ताकि श्रद्धालु सुरक्षित और सुगमता से पूजा-अर्चना कर सकें।

वहीं कोरबा पुलिस ने भी नगरवासियों की सुविधा एवं सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल, यातायात बल व गोताखोर तैनात किये गये है। बडे छठ घाट मे पुलिस सहायता केन्द्र की स्थापना की गई है जहां से समय समय पर सुरक्षा संबंधित निर्देश प्रसारित की जाते रहेगी। नगर वासियो से अपील की जाती है की छट पूजा-पाठ के समय नदी घाट तालाब मे गहरे पानी में ना जायें , छोटे बच्चो का ध्यान रखे, वाहन को पार्किंग स्थान मे खड़ा करें, पुजा घाट आने जाने रास्ते मे खड़ा न करें , उठाईगिरी व जेबकतरो से सावधान रहें ।
छठ पुजा घाट आते जाते समय यातायात व्यवस्था मे भारी वाहनो के परिचालन को ले कर विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं :-
निर्धारित नियमों के अनुसार—

दिनांक 27.10.2025 को दोपहर 3:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक

तथा दिनांक 28.10.2025 को प्रातः 3:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक भारी वाहनों का कोरबा , बालको, दर्री , दीपका कुसमुंडा, हरदीबाजार नगर क्षेत्र में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करते हुए शांति, श्रद्धा और सौहार्द के साथ छठ पर्व मनाएँ।