नक्सलियों का तांडव,चार ट्रकों को किया आग के हवाले… बीते रात दिया वारदात को अंजाम,इलाके में दहशत…

Naxalites' rampage, four trucks set on fire… the incident took place last night, terror in the area…

नारायणपुर 31 मार्छच 2024।त्तीसगढ़ के नारायणपुर में बीते रात नक्सलियों जमकर उत्पात मचाया है,बताया जा रहा है कि यहां नक्सलियों ने लौह अयस्क से भरी चार ट्रकों में आगजनी की वारदात को अंजाम दिया है, जिसके चारों ट्रक जलकर खाक हो गई… बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद से इलाके में दहशत व्याप्त है…

जानकारी के मुताबिक घटना छोटेडोंगर इलाके थाना इलाक़े की है, जहां बीते रात नक्सलियों ने थाना से कुछ ही दूरी पर नारायणपुर,ओरछा मुख्य मार्ग में लौह अयस्क से भरी चार ट्रकों को आग के हवाले कर दिया, जिससे माइंस की चारों ट्रक जलकर खाक हो गई।जानकारी के मुताबिक चारों ट्रक आमदई माइंस से लौह अयस्क लोड कर लौट रही थी,उसी दौरान नक्सलियों ने ट्रकों में आग लगा दी, बताया जा रहा है कि नक्सली शुरु से ही आमदई माइंस का विरोध कर रहे है।