नक्सलियों ने की उप सरपंच की हत्या, इससे दहशत में आए ग्रामीण ने कर ली खुदकुशी

Naxalites killed the deputy sarpanch, the villager got scared and committed suicide

सुकमा,11 अगस्त (वेदांत समाचार) 2024। जिले के नक्सल प्रभावित नागाराम गांव में बीती रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में उपसरपंच हेमला सुकला की गला रेतकर हत्या कर दी। इस निर्मम हत्या की खबर से पूरे गांव में भय और आतंक का माहौल फैल गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही पटेलपारा निवासी हेमला सन्नी ने भी दहशत के चलते आत्महत्या कर ली। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, नक्सलियों की केरलापाल कमेटी ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लेते हुए पर्चे के माध्यम से न केवल मृतकों को मौत की सजा सुनाई बल्कि 18 अन्य लोगों को भी निशाना बनाने की धमकी दी है।

इस घटना से नागाराम गांव के लोग डरे और सहमे हुए हैं। हालांकि, प्रशासन की ओर से अब तक इस घटना की पुष्टि नहीं की गई है। यह घटना नक्सली हिंसा के बढ़ते खतरे की एक और बानगी है, जो सुकमा और उसके आसपास के इलाकों में लगातार बनी हुई है।