नक्सलियों ने BJP नेता को उतारा मौत के घाट, पिछले एक सप्ताह में 5 लोगों की हत्या से मचा हड़कंप, क्षेत्र में दहशत व्याप्त

Naxalites killed BJP leader, there was chaos due to killing of 5 people in last one week, panic prevailed in the area

बीजापुर 11 दिसंबर 2024। बीजापुर जिला में माओवादी ने एक बार फर एक बीजेपी नेता की हत्या कर दहशत फैलाने की कोशिश की है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात नक्सली गांव में पहुंचे थे, यहां से भाजपा नेता मांडोराम अगवा करने के बाद उसकी हत्या कर दी। आपको बता दे इससे पहले पिछले एक सप्ताह के भीतर नक्सलियों ने 2 पूर्व सरपंच और दो महिलाओं को मौत के घाट उतार चुके है। माओवादियों की इस करतूत से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।

भाजपा नेता की हत्या का ये मामला फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के सोमनपल्ली गांव का है। जानकारी के मुताबिक सोमनपल्ली गांव के रहने वाले मांडो राम कुड़ियाम भाजपा किसान मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष थे। मंगलवार की रात सादे कपड़े में कुछ नक्सली मांडोराम के घर पहुंच गए थे। परिवार के सामने ही मांडोराम को नक्सलियों ने अगवा कर अपने साथ ले गये। इसके बाद देर रात पास के ही जंगल में ले जाकर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी।

हत्या की इस वारदात के बाद माओवादियों ने शव को गांव के पास फेंक दिया। मौके पर पर्चा भी मिला है। नक्सलियों की नेशनल पार्क एरिया कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। माओवादियों ने पर्चा में लिखा है कि….यह पुलिस के लिए काम कर रहा था, समझाइश दी नहीं माना, इसलिए मौत की सजा दी गई। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। शव को बरामद कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

इससे पहले 4 लोगों को उतार चुके है मौत के घाट

आपको बता दे बीजापुर जिले में नक्सली अपनी दहशत कायम करने के लिए लगातार हत्या की वारदात को अंजाम दे रहे है। पिछले 5 दिनों में पहले ही नक्सलियों ने 2 पूर्व सरपंच सहित एक आंगनबाड़ी सहायिका को उसके बेटे के सामने ही हत्या कर दी थी। इसके बाद एक गांव से दंपति को अगवा कर पति की बेदम पिटाई की थी। इसके बाद पति के सामने ही उसकी पत्नी की हत्या कर दी। वहीं अब माओवादियों ने एक बार फिर बीजेपी नेता की पांचवी हत्या कर दहशत फैलाने की कोशिश की है।