नक्‍सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, फेंका पर्चा

Naxalites killed a villager on suspicion of being a police informer, threw a pamphlet

कांकेर,29 मार्च । छत्‍तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्‍सलियों ने एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया है। नक्‍सलियों ने हत्‍या के बाद शव को सड़क फेंक दिया। इसके बाद शव के पास पर्चे फेंक दिया है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी की शक में ग्रामीण की हत्या की है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।