कोंडागांव,28 मार्च । लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक गलियारों में हलचल है, तो वहीं दूसरी ओर नक्सलियों का उत्पात भी बढ़ रहा है। बुधवार देर रात नक्सलियों ने ग्राम पंचायत केजंग के एक मोबाइल टावर पर आग लगा दी। इतना ही नहीं इन नक्सलियों ने आगजनी के बाद घटना स्थल पर बैनर पोस्टर भी लगाए। यह पूरा मामला बयानार थाना क्षेत्र के केजंग गांव का बताया जा रहा है।
दरअसल, बीती देर रात नक्सलियों ने ग्राम पंचायत केजंग के मोबाइल टावर पर आग लगी दी जिससे मोबाइल टावर का कंट्रोल पैनल जलकर खाक हो गया। इसके बाद आसपास के इलाके में इस आगजनी की घटना के बाद दहशत का माहौल देखा गया। नक्सलियों ने इस आगजनी की घटना के बाद घटना स्थल पर एक बैनर पोस्टर भी लगाया।
नक्सलियों ने मचाया उत्पात फूंका मोबाइल टावर
Naxalites created a ruckus and burnt down mobile tower