बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर नक्सली मुठभेड़, एक जवान घायल

Naxalite encounter on Bijapur-Dantewada border, one soldier injured

बीजापुर,20 मार्च 2025। बीजापुर और दंतेवाड़ा के सरहदी जंगलों में माओवादी विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ तड़के शुरू हुई थी और अब भी रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है. इस मुठभेड़ में एक DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) जवान के घायल होने की खबर है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है.

जानकारी के अनुसार, गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत संयुक्त सुरक्षा बलों की टीम माओवादियों के खिलाफ अभियान चला रही थी, तभी जंगल में नक्सलियों ने घात लगाकर हमला कर दिया. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभाल लिया, जिसके बाद दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई.