नक्सल इनकाउंटर: IED एक्सपर्ट महेश मुठभेड़ में हुआ ढेर, 18 लाख के तीन इनामी नक्सली मारे गये, हुई पहचान

Naxal encounter: IED expert Mahesh killed in encounter, three Naxalites with reward of Rs 18 lakh killed, identified

छत्तीसगढ़ में मारे गये तीन नक्सलियों की पहचान बस्तर पुलिस ने कर ली है। मारे गये नक्सलियों में एक IED एक्सपर्ट महेश भी शामिल हैं। तीनों नक्सलियों के उपर 18 लाख का ईनाम था। गुंडराजगुड़ेम में मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया था। दरअसल 15 से ज्यादा बड़े नक्सलियों के जमावड़े की खबर पर आपरेशंस लांच किया गया था।

500 से अधिक जवान पैदल चलकर इलाके में पहुंचे और पूरे इलाके को घेर लिया था। इस दौरान दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। गोलीबारी में जवानों ने 3 हार्डकोर पुरूष माओवादियों को ढेर कर दिया, जिसके शव जवानों ने बरामद किये। मारे गये सभी पीएलजीए और दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी के सदस्य बताये जा रहे हैं।

डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा के जवानों की संयुक्त पार्टी आपरेशंस में थी। इस दौरान बीजीएल लांचर और अन्य हथियार, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किये गये हैं। इनकाउंटर में नक्सलियों का IED एक्सपर्ट महेश मारा गया। 3 हार्डकोर माओवादियों के शव पालीगुड़ा-गुंडराजगुड़ेम मुठभेड़ में बरामद हुए थे।

महेश को 2023 में बेदरे और 2024 के जगरगुण्ड़ा की घटना का मास्टर माइंड माना जाता है। मारे गयें माओवादियों की शिनाख्त पीपीसीएम प्लाटून नंबर 30 के डिप्टी कमांडर कोरसा महेश,  माडवी नवीन उर्फ कोसा एसीएम पश्चिम बस्तर, अलवम भीमा एसीएम जोनागुडा के रूप में हुई है।