नक्सल मुठभेड: 8 लाख की महिला इनामी नक्सली सहित 2 नक्सलियों को मार गिराने का दावा

Naxal encounter: Claim to have killed 2 Naxalites including a female Naxalite with a reward of Rs 8 lakh

बीजापुर 29मई 2024। नक्सल आपरेशन में एक और बड़ी कामयाबी जवानों को मिली है। पुलिस ने 8 लाख की महिला नक्सली समेत 2 नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया है। जानकारी के मुताबिक मद्देड थानाक्षेत्र के बद्देपारा के जंगलों में आज सुबह मुठभेड़ हुई है।

मुठभेड़ में एक महिला समेत दो माओवादी ढेर हुए हैं। घटनास्थल से मारे गए माओवादियों के शव के साथ हथियार भी बरामद हुआ है। मुठभेड़ में 8 लाख की इनामी महिला माओवादी लीडर मनीला के मारे जाने की खबर है। मनीला माओवाद संगठन में DVCM पद पर काम कर रही थी।

पीडिया मुठभेड़ में मारे गए थे 12 नक्सली

छत्तीसगढ़ के बस्तर के पीडिया इलाका नक्सलियों का खास गढ़ माना जाता है. यहां 10 मई को नक्सलियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी. इसके बाद पुलिस ने 12 नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया था. वहीं, मारे गए नक्सलियों के पास से हथियार समेत अन्य सामान भी बरामद करने की बात कही गई थी. हालांकि अब इस मुठभेड़ को नक्सलियों ने एक पर्चा जारी किया था, जिसमे मुठभेड़ में ग्रामीणों को मारने का आरोप लगाया है।