कोरबा 14 अक्टूबर 2023 अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि की शुरुआत होती है. इस नवरात्र को शारदीय नवरात्रि के नाम से भी जाना जाता है. हिंदू धर्म में इस नवरात्रि का विशेष महत्व है. इन नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपो की पूजा की जाती है. वर्ष 2023 मे शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर से हो रही है. महाष्टमी व्रत और पूजन 22 अक्टूबर के दिन रखा जाएगा. नवमी एवं दशमी 23 अक्टूबर को मनाई जाएगी. नवरात्रि के 10वें दिन 24 अक्टूबर को दशहरा वाले दिन मां दुर्गा का विसर्जन किया जायेगा.
कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि पंचांग के अनुसार शारदीय नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि को यानी पहले दिन कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त 15 अक्टूबर को 11:48 मिनट से दोपहर 12:36 तक है. ऐसे में कलश स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त इस साल 48 मिनट ही रहेगा.
घटस्थापना तिथि: रविवार 15 अक्टूबर 2023
घटस्थापना मुहूर्त: प्रातः 06:30 मिनट से प्रातः 08: 47 मिनट तक
अभिजित मुहूर्त: सुबह 11:48 मिनट से दोपहर 12:36 मिनट तक