नवागढ़ पुलिस ने 31 पाव देशी प्लेन शराब के साथ आरोपित गिरफ्तार

Navagarh police arrested the accused with 31 quarters of country made plain liquor

जांजगीर-चांपा, 26 अगस्त 2024। जिले की नवागढ़ पुलिस ने 31 पाव देशी प्लेन शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार किया है। आरोपी अमलेश यादव पिता अंशु यादव उम्र 26 वर्ष साकीन कचंदा थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर- चांपा । आरोपी के विरूध्द धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में जिले में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में थाना नवागढ़ पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही किया गया जिसमें मुखबिर सूचना पर आरोपी अमलेश यादव निवासी कचंदा थाना शिवरीनारायण के कब्जे से 31 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 2790 रुपए, और मोटर सायकल को बरामद कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाए जाने से विधिवत कार्यवाही कर थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 309/24 धारा 34 (2)आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 26.08.2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरी. भास्कर शर्मा थाना प्रभारी नवागढ़, सहायक उपनिरी. संतोष केरकेट्टा, आर. भुनेश्वर पटेल, अनिल कुर्रे, संजय टंडन, कुलदीप खुटे, श्याम कुमार शांते का सराहनीय योगदान रहा।