झारखंड के देवघर में आयोजित हुई अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक,मनीष अग्रवाल ने किया छत्तीसगढ़ प्रांत का प्रतिनिधित्व

National Executive meeting of All India Marwari Yuva Manch was held in Deoghar, Jharkhand, Manish Aggarwal represented Chhattisgarh province.

कोरबा /15 जून 2024/ छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने विगत दिनों झारखंड के देवघर शाखा में आयोजित चतुर्दशम राष्ट्रीय कार्यकारिणी की चतुर्थ बैठक में छत्तीसगढ़ प्रांत का प्रनिधित्व किया और अपने विचार रखे।प्रांतीय अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ में शाखाओं द्वारा किए जा रहे जनकल्याण कार्यों को सभी को अवगत कराया।सभी राष्टीय पदाधिकारियो ने छत्तीसगढ़ में हो रहे कार्यों की सराहना की।

मनीष अग्रवाल ने बताया की जल्द ही छत्तीसगढ़ में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा संचालित कैंसर वैन भी आ रही है,जिसका लाभ शाखाओं के माध्यम से सभी जनमानस को निःशुल्क प्राप्त होगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र भट्टड़ जी ने भी छत्तीसगढ़ के कार्यों को सराहा।इस अवसर पर निर्वितमान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कपिल लखोटिया,पूर्व राष्टीय अध्यक्ष श्री बलराम सुल्तानिया ,राष्टीय महामंत्री श्री सुंदर प्रकाश,राष्टीय उपाध्यक्ष मुख्यालय श्री विकास अग्रवाल,राष्टीय संयोजक नारी चेतना श्री मति रीना केडिया,झारखड़ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण गुप्ता,पूर्वोत्तर के अध्यक्ष श्री पंकज जालान,बिहार के अध्यक्ष श्री प्रदीप सिंघी,महाराष्ट्र के अध्यक्ष श्री कैलाश राठी,दिल्ली के अध्यक्ष श्री मुकेश बोथरा,पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष मोहित अग्रवाल, आंध्रप्रदेश तेलगाना के अध्यक्ष श्री नेमीचंद,अन्य प्रांतों के अध्यक्ष,राष्ट्रीय कार्यकारणी के सभी पदाधिकारी,सदस्यगण एवं देवघर शाखा के सभी मंच साथी उपस्थित रहे।