कोरबा/ 7नवंबर 2025 को वंदे मातरम् गीत की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर शुक्रवार को सरस्वती शिशु मंदिर दर्री विद्यालय में बच्चों और शिक्षकों ने चेतना सत्र के दौरान सुबह 11 बजे राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन किया. सामूहिक गायन श्रीमती प्रीति शर्मा व बद्री प्रसाद स्वर्णकार के आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया

इस अवसर पर प्रोजेक्टर के माध्यम से विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्बबोधन के द्वारा वन्देमातरम के महत्व के बारे जानकारी प्राप्त की । प्राचार्य श्रीमति सुषमा बारस्कर ने कहा कि वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह हमारी मातृभूमि के प्रति समर्पण, एकता और अखंडता का प्रतीक है. यह हर भारतीय के हृदय में राष्ट्रप्रेम की चेतना जगाता है कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त आचार्य गण,सहायक एवं अरुण उदय द्वादश के भैया बहन सम्मिलित हुए।







