राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि बने नरेंद्र देवांगन…

Narendra Dewangan became the chief guest in the state level dance competition

कोरबा,/कोरबा जिले के पम्प हाउस में आयोजित राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता में श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के भाई एवं नगर निगम पार्षद नरेंद्र देवांगन ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। यह प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागियों की कला और नृत्य प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नरेंद्र देवांगन ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से राज्य के युवा कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार मौका मिलता है। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा की और कहा कि कला और संस्कृति का संरक्षण और संवर्धन किसी भी समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

इस अवसर पर प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया।  कई रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया,प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए स्थानीय कला प्रेमियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी भरपूर सहयोग दिया।