कोरबा। आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणु गोपाल ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस चुनाव कमेटी की घोषणा की है। इस कमेटी में प्रदेश के 18 दिग्गज कांग्रेस नेताओं को स्थान दिया गया है। कोरबा से जयसिंह अग्रवाल को शामिल किया गया है।
कमेटी में प्रदेश अध्यक्ष दिपक बैज, पूर्व मुख्ख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत, पूर्व उप मुख्यमंत्री टी एस सिह देव, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, ताम्रध्वज साहू, रविन्द्र चौबे, मो. अकबर, शिव कुमार डहरिया, अनिला भेडिया, मोहन मरकाम, गुरू रूद्र कुमार, धनेन्द्र साहू, सत्यनारायण शर्मा, अमितेश शुक्ला, विकास उपाध्याय, राजेश शुक्ला, और पारस चोपडा सहित प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस अध्यक्ष, सेवादल अध्यक्ष, आदि शामिल किये गये है। बताना होगा कि इसी वर्ष मई-जून माह में लोक सभा चुनाव होने है। छत्तीसगढ के सभी 11 सीटों के लिए कांग्रेस अभी से तैयारी शुरू कर कार्य योजना बनाने में जूट गई है। इसके पहले भी चुनाव समितियों में जयसिंह अग्रवाल को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां मिलती रही है।
लोकसभा चुनाव कमेटी में कांग्रेस के दिग्गज नेता जयसिंह अग्रवाल का भी नाम शामिल
Name of veteran Congress leader Jaisingh Aggarwal also included in Lok Sabha Election Committee