कोरबा/हनुमान सेवा समिति जनकपुर अयोध्यपुरी द्वारा आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्रवाल उपस्थित हुए।उनके साथ अन्य अतिथि के रूप में दर्री थाना प्रभारी किरण गुप्ता मैडम,मारवाड़ी युवा मंच के संरक्षक व पूर्व पार्षद मनोज अग्रवाल,धर्म सेना के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेंद्र बहादुर,जिलाध्यक्ष साकेत बिहारी शर्मा,सुमित अग्रवाल उपस्थित हुए।मनीष अग्रवाल ने सभी दहन में आए ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस छोटे से ग्राम में इतना भव्य आयोजन करना आपसी सहयोग एवं सामंजस्य से ही संभव है,उन्होंने हनुमान सेवा समिति से जुड़े राजा कुशवाहा सहित पूरे टीम को बधाई दिया।दर्री थाना प्रभारी ने सभी को अपने उद्बोधन में आयोजन की शुभकामनाएं दी और शांति पूर्वक कार्यक्रम के लिए आयोजनकर्ताओं की तारीफ की।मनोज अग्रवाल ने कहा सभी बच्चे मिलकर रावण बनाते है और ग्राम वासी मिलकर उनका सहयोग करते है हर साल इससे भी अच्छे आयोजन होते रहेंगे।धर्म सेना के पदाधिकारियों ने भी अपने बाते कही।इस अवसर जनकपुर क्षेत्र के समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे और दहन के साथ साथ माता के जगराता का आनंद लिया।
आपसी सहयोग ही कार्यक्रम की सफलता- मनीष
Mutual cooperation is the success of the program - Manish