शिवाजी नगर में संगीत मय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन,भक्ति रस में डूबे सैकड़ों भक्त…

Musical Shrimad Bhagwat Katha organized in Shivaji Nagar, hundreds of devotees immersed in devotion...

कोरबा/कोरबा शिवाजी नगर में संगीत मय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन दिनांक 26 दिसंबर 2024 से 03 जनवरी 2025 तक किया जा रहा है। कथा के तीसरे दिन भगवान के 24 अवतार और समुद्र मंथन की कथा
भक्त प्रह्लाद की कथा
ध्रुव और विदुर चरित्र की कथा
सती चरित्र की कथा
कपिल चरित्र की कथा
नरसिंह अवतार की कथा
जड़ भरत चरित्र की कथा
कथावाचक ने सुनाई और भगवान के नाम का महत्व बताए वे यह भी कहते हैं कि भगवान की भक्ति से ही शक्ति मिलती है.
कथा वाचन कथा के वाचक श्री प्रकाश शर्मा पिसौद (चांपा) प्रत्येक दिन दोपहर 03:00 बजे से कथा का श्रावण पान करते है जिनकी कथाओं में गूढ़ आत्मज्ञान और श्री कृष्ण की लीलाओं का अद्भुत वर्णन होता है।

कार्यक्रम स्थल – एल.आई.जी. 50, शिवाजी नगर, निहारिका, कोरबा। इस आयोजन में श्रीमद्भागवत महापुराण की कथा का श्रवण करने का अवसर प्राप्त हो रहा है, जो हमें जीवन के सच्चे उद्देश्य और भगवान श्री कृष्ण के दिव्य उपदेशों से अवगत कराती है। कथा के माध्यम से भक्ति, ज्ञान और नैतिकता के सिद्धांतों को समझा जाता है, जो जीवन में शांति और समृद्धि लाने में सहायक होते हैं।