शिक्षा विभाग के कर्मचारी की हत्या: बुलेट में बांधकर शव को फेंक दिया एनीकट में,

Murder of an education department employee: The body was tied to a bullet and thrown into an anicut

बिलासपुर 9 मार्च 2024 छत्तीसगढ़ के न्यायधानी में एनीकट में युवक की बुलेट से बंधा हुआ लाश मिलने से इलाके में हड़कंप है,बताया जा रहा है कि मृतक युवक शिक्षा विभाग में भृत्य के पद पदस्थ थे,जो बीते कल यानी शुक्रवार को छुट्टी के दिन दोपहर में घूमने निकला था, जिसका आज एनीकट में शव मिलने से सनसनी है,आशंका है कि किसी ने युवक की हत्या कर उसे बुलेट से बांधकर पानी में फेक दिया हो,इधर लोगों की सूचना पर पुलीस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है।

जानकारी के मुताबिक मामला बिलासपुर के मस्तूरी थाना इलाके का है,जहां देवगांव एनीकट में मस्तूरी निवासी अमन मिरी उम्र 29 वर्ष का बुलेट से बंधा हुआ शव मिला है, बताया जा रहा है कि मृतक शिक्षा विभाग में प्यून के पद पर पोस्टेड थे, जो कल से घूमने निकला था। वहीं पुलीस मामले में प्रथम दृष्टिया हत्या की आशंका जता रही है… फिरहाल पुलीस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है,