नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा ने किया हनुमान जी का पुजा अर्चना के साथ कार्यालय में पदभार ग्रहण ।

Municipal Council Bankimongra President Mrs. Soni Vikas Jha took charge of the office after worshiping Hanumanji.

कोरबा /बांकीमोंगरा नगर पालिका परिषद में पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा ने पदभार ग्रहण किया । सर्वप्रथम बांकीमोंगरा पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा व पति विकास झा ने महराज जी के द्वारा पालिका परिसर में विधि-विधान से श्री हनुमान जी का पूजा अर्चना करते हुए हवन कार्यक्रम किया गया , तत्पश्चात नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास  झा ने अपने परिवार व कार्यक्रम में उपस्थित जनों के साथ पालिका कार्यालय के अध्यक्ष कक्ष में पूजा अर्चना के साथ फिता काटकर प्रवेश किया । जहां नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के सीएमओ ज्योत्सना टोप्पो सहित अन्य ने अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया । बांकीमोंगरा पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा ने नगर पालिका परिषद कार्यालय में पालिका के अधिकारियों के समकक्ष रजिस्टर में हस्ताक्षर कर अपने पदभार कार्य का शुभारंभ किया । इस दौरान भाजपा कोरबा जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा , प्रदेश कोषाध्यक्ष भाजयुमो छत्तीसगढ़ विकास झा , बांकीमोंगरा मंडल अध्यक्ष उदय शर्मा मंडल प्रभारी सतीस झा महामंत्री द्वे अश्वनी साहू अश्वनी साहू बबलू डहरिया जी लछमी अग्रवाल रमेश अग्रवाल तरुण अग्रवाल , नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के उपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री कंवर सहित अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा के परिवार , पार्षदगण , नगर पालिका परिषद के अधिकारी – कर्मचारीगण , सफाईकर्मी , वरिष्ठजन , पत्रकार , व्यापारिगण एवं आसपास के नगरवासी उपस्थित रहे ।