नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा ने किया वार्ड क्रमांक 2 , 3 एवं 12 में विकास कार्यों का भूमिपूजन ।

Municipal Council Bankimongra President Mrs. Soni Vikas Jha performed the Bhoomi Pujan for development works in Ward No. 2, 3 and 12.

सड़क और नाली निर्माण से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स का किया गया भूमिपूजन ।

बांकीमोंगरा 09 अप्रैल 2025/नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा की अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा ने मंगलवार को वार्ड क्रमांक 2 एवं 3 में बहुप्रतीक्षित सड़क और नाली निर्माण कार्यों की विधिवत शुरुआत की । स्थानीय जनअपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए अध्यक्ष ने कुल सात स्थानों पर सी.सी. रोड और एक स्थान पर नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर निर्माण कार्यों का श्रीगणेश किया ।

वार्ड क्रमांक 2 में शीतला मंदिर से देव टेंट हाउस होते हुए ट्रांसफर तक, श्यामसुंदर निवास से भरत लाल कश्यप के घर तक, बहादुर के घर से समारोह भवन तक, तथा प्रभात के घर से खुशवंत के घर तक सी.सी. रोड निर्माण की योजना बनाई गई है। साथ ही छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल से मंगल बिझवार के घर तक भी पक्की सड़क का निर्माण प्रस्तावित है ।

वार्ड क्रमांक 3 में बहादुर के घर से पाल गुरुजी के निवास तक आर.सी.सी. नाली निर्माण तथा मेन रोड से रावण मैदान होते हुए हरिशंकर कंवर के घर तक सड़क निर्माण की सौगात दी गई साथ ही वार्ड क्रमांक 12 में गजरा सामुदायिक भवन में पीये जल , विघुतिकरण एवं समतलीकरण कार्य का भूमिपूजन किया गया ।

इस शुभ अवसर पर विकास झा (प्रदेश कोषाध्यक्ष, भाजयुमो छत्तीसगढ़), उदय शर्मा (मंडल अध्यक्ष, भाजपा बांकीमोंगरा), श्रीमती अनिता राजपूत (महामंत्री, महिला मोर्चा), प्रकाश झा , संजय दास , मुकेश पासवान , पवन शर्मा , प्रमोद कुमार , पार्षद प्रमोद सोना , लोकनाथ सिंह तंवर , प्रमिला सायतोड़े , वरिष्ठ नागरिक, नगर पालिका के अभियंता तथा बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे ।

नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि जनता को मूलभूत सुविधाओं से जोड़ना हमारी प्राथमिकता है और हर वार्ड में विकास कार्य चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ेंगे ।
भूमिपूजन के दौरान पालिका अध्यक्ष पति विकास झा को वार्डवासियों ने कुछ समस्या को अवगत कराया जहां विकास झा ने तत्काल कुछ कार्यो को पालिका के अधिकारियों को अवगत कराते हुए समाधान कराया वहीं कुछ कार्य को जल्द से जल्द कराने की बात कही । इस दौरान वार्डवासियों ने पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा का कार्य से प्रशन्न होकर सहरानीय बताया ।