नगर निगम चुनाव :- वार्ड क्रमांक 06 पुरानी बस्ती से जितेन्द्र सिंह राजपूत (पिन्टू) लडेंगे चुनाव

Municipal Corporation Election:- Jitendra Singh Rajput (Pintu) will contest election from Ward No. 06 Purani Basti

कोरबा नगर निगम के वार्ड क्रमांक 06 पुरानी बस्ती के सामान्य सीट होने से दावेदारों की लंबी सूची तैयार होने लगी है ऐसे में वार्ड के ही युवाओं के बीच गहरी पैठ रखने वाले जितेन्द्र सिंह राजपूत (पिन्टू) ने चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। इनके निर्दलीय चुनाव लडने के ऐलान से राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशी को शिकस्त मिल सकती है।

आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कोरबा नगर निगम क्षेत्र में भी सरगर्मी बढ़ गई है। अब दावेदार भी सक्रिय होने लगे हैं। वार्ड क्रमांक 06 पुरानी बस्ती से जितेन्द्र सिंह राजपूत (पिन्टू) के मैदान में आने से चुनाव बहुत दिलचस्प होने वाला है। जितेन्द्र सिंह राजपूत (पिन्टू) छात्र राजनीति से सक्रिय रहे हैं, वर्षों से क्षेत्र के लोगों से जुड़े रहने का निश्चित ही फायदा जितेन्द्र राजपूत को मिलेगा. उन्होंने कहा कि लोगों ने दोनों पार्टियों के पार्षदों की कार्यशैली देखी है वार्ड में जिस तरीके का विकास होना चाहिए वैसा नहीं हो पाया है जिसका लोगों को काफी मलाल है, इस बार वार्ड के लोग बदलाव का मन बनाकर रखे हुए हैं जो निगम चुनाव में स्पष्ट रूप से दिखेगा, अगर जनता मौका देती है तो वार्ड के विकास में किसी प्रकार का कोई कसर नहीं रखा जाएगा