निकाय व पंचायत चुनाव एक साथ नहीं, डिप्टी सीएम अरूण साव बोले, चरणबद्ध होंगे चुनाव

Municipal and Panchayat elections will not be held simultaneously, Deputy CM Arun Saw said, elections will be held in phases

रायपुर 7 जनवरी 2024। निकाय चुनाव से जुड़ी एक बड़ी अपडेट आ रही है। निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव एक साथ नहीं होंगे। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने ये जानकारी दी है। अरूण साव ने कहा है कि पंचायत और निकाय चुनाव एक साथ कराना संभव नहीं है। ऐसे में निकाय और पंचायत चुनाव की तारीख अलग-अलग होगी। हालांकि दोनों चुनाव के लिए आचार संहिता एक साथ लगेगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि आज महापौर व अध्यक्ष पद के आरक्षण के साथ ही निकाय चुनाव का बिगुल फूंक गया है।

अब आरक्षण की प्रक्रिया की जानकारी राज्य सरकार की तरफ से चुनाव आयोग को भेजा जायेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की तरफ से अब चुनाव की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जायेगा। अरुण साव ने कहा कि चुनाव चरणबद्ध तरीके से होंगे, हालांकि दोनों चुनाव के लिए आचार संहिता एक साथ ही लगेगी